खरगोन। जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को कलेक्टर गोपाल चंद्र दास के सास-ससुर और घर में काम करने वाली मेड के पॉजिटिव आने के बाद रविवार को फिर 19 नए मरीज मिले. इस रिपोर्ट में एक ही परिवार के 12 लोग संक्रमित हुए हैं.
खरगोन में हर दिन बढ़ रहा कोरोना, फिर मिले 19 नए मरीज - कोरोना संक्रमण खरगोन
खरगोन में कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं. जहां एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद अब जिले में कुल 36 कंटेनमेंट एरिया बन गए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक ही परिवार के 12 सदस्यों में 7 पुरूष एवं 5 महिला शामिल है. इसके अलावा 6 साल की बालिका के साथ दो बुजुर्ग भी पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुआ है.
इस तरह जिले में कुल 375 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है. इनमें 288 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए. जबकि 15 की मृत्यु और 72 मरीज स्थिर है. पिछले 24 घंटे में 575 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. 366 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. अब 766 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है. जिले में कुल 36 कंटेनमेंट एरिया घोषित है.