खरगोन।मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. हर दिन नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा रहे है. वहीं खरगोन जिले के पौराणिक नगर महेश्वर में आठ मरीज सहित जिले में कुल 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद खरगोन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 113 हो गई है, जिनमें से आठ की मौत हो चुकी है, वहीं 25 कोरोना एक्टिव केस है.
खरगोन में मिले 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 113 - खरगोन में मिले 11 नए कोरोना पॉजिटिव
खरगोन जिले के पौराणिक नगर महेश्वर में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज सहित जिले में कुल 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसके बाद खरगोन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 113 हो गई है. जिनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है.
खरगोन जिले के पौराणिक नगरी महेश्वर सहित जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सीएमएचओ डॉक्टर दिव्येश वर्मा ने बताया कि, देर शाम आई रिपोर्ट में 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें आठ महेश्वर, दो गोगावां और एक खरगोन का है. जिससे कुल 113 केसों में 82 रिकवर होकर अपने घर जा चुके हैं.
खरगोन जिले में कोरोना मरीजों के स्वास्थ होने का आंकड़ा अधिक है, जिसे देखते हुए खरगोन जिले को ऑरेंज जोन में रखा गया है. पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 5236 हो चुकी है. वहीं पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, जहां अब तक 1,00,328 हो चुका है. जिनमें से 39,233 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है. जिसके बाद पूरे देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 57,933 है.