खरगोन। जिले की महेश्वर तहसील के ग्राम पंचायत नांद्रा से मंगलवार को 104 प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया. प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार सोमवार रात को मुनादी करवाई गई की, जो भी मजदूर बाहर से आए हैं और लॉकडाउन के चलते यही फंसे हुए हैं, वो मंगलवार सुबह घर जा सकते हैं जिसकी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी.
मंगलवार की सुबह ही मजदूर अपने बच्चों को लेकर नांद्रा बस स्टैंड पहुंच गए, लेकिन वहां कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशान होते रहे. स्थानीय लोगों द्वारा उक्त विषय में अनुविभागीय अधिकारी आनंद राजावत से मोबाइल पर चर्चा की गई, तो बताया गया कि बड़वानी कलेक्टर से बात नहीं हो पाई है, इसलिए देरी हो रही है.