मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महेश्वर, कसरावद और मंडलेश्वर में खासगी ट्रस्ट के अधीन निकली 101 संपत्तियां और 42 जमीनें, कलेक्टर लेंगी जायजा - Collector Anugraha P

देवी अहिल्या बाई होलकर की संपत्तियों की देखभाल कर रहे खासगी ट्रस्ट के अधीन कसरावद, महेश्वर, मंडलेश्वर में 101 संपत्तियां और 42 जमीनें मिली हैं. इन सभी संपत्तियों को रिकॉर्ड में दर्ज कराने की प्रक्रिया की जाएगी. जिसके लिए आज खरगोन कलेक्टर कलेक्टर अनुग्रहा पी आज इन संपत्तियों का दौरा कर जायजा लेंगी.

khasgi-trust
खासगी ट्रस्ट

By

Published : Oct 15, 2020, 2:48 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 5:31 PM IST

खरगोन।मध्यप्रदेश को ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल के साथ-साथ पर्यटन की नगरी भी माना जाता है. देवी अहिल्या बाई होलकर की संपत्तियों की देखभाल कर रहे खासगी ट्रस्ट के अधीन कसरावद, महेश्वर, मंडलेश्वर में 101 संपत्तियां और 42 जमीनें मिलीं हैं. इन सभी संपत्तियों को रिकॉर्ड में दर्ज कराने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. कलेक्टर कलेक्टर अनुग्रहा पी आज इन संपत्तियों का दौरा कर जायजा लेंगी.

खासगी ट्रस्ट के अधीन निकली 101 संपत्तियां और 42 जमीनें

खरगोन हाईकोर्ट के आदेश के बाद खासगी ट्रस्ट की संपत्तियों को शासन के अधिपत्य में लेने के बाद महेश्वर, मंडलेश्वर और कसरावद के नावड़ातोड़ी ट्रस्ट के अधीन 101 संपत्तियां और 42 जमीनों का खुलासा हुआ है. जिसका राजस्व विभाग ने भौतिक सत्यापन किया. इन संपत्तियों को शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. मंडलेश्वर एसडीएम संघप्रिय ने बताया कि भौतिक सत्यापन के बाद इन सभी संपत्तियों के रखरखाव और रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए इनकी वीडियोग्राफी की जाएगी.

कलेक्टर अनुग्रहा पी लेंगी जायजा

खरगोन कलेक्टर अनुग्रहा पी आज महेश्वर पहुंचकर मौका मुआयना करेंगी. महेश्वर ट्रस्ट के अधीन अब तक किला परिसर स्थित होटल अहिल्या फोर्ट, लवर्स कैफे, राजवाड़ा सहित प्रमुख घाट और मंदिर हैं. इन सभी को शासन ने अधिपत्य में ले लिया है. जिसकी राशि सरकारी फंड में जमा होगी. महेश्वर में किला परिसर और नर्मदा के घाटों पर बॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-खासगी का खामोश स्कैम: सरकार के अधीन हुईं ट्रस्ट की संपत्तियां, लोगों में जगी विकास की उम्मीद

ट्रस्ट यहां प्रशासनिक अनुमतियों के साथ धरोहर का शुल्क वसूलते थे, अब ये राशि सरकारी फंड में जमा होगी. इसके साथ ही प्री वेडिंग, फोटोशूट के लिए महेश्वर निवासियों से 900 और महेश्वर के बाहर से आने वालों के लिए 15 सौ रुपए दो घंटे के वसूल किए जाएंगे. 2 से 4 घंटे के 25 सौ रुपए, साथ ही पूरे दिन के लिए 5 हजार रुपए का शुल्क देना होगा. किसी फिल्म शूटिंग के लिए 3 दिन के लिए बुक करने पर 60 हजार शुल्क लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 15, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details