मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, हाथों से खींची कार और मोटरसाइकिल - यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कांग्रेस अब केंद्र सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार का जबरदस्त विरोध कर रही है. इसके चलते आज खंडवा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध जताते हुए कार और मोटरसाइकिल को खींचते हुए बाजार में घुमाया.

Youth Congress protests
यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 29, 2020, 10:25 PM IST

खंडवा। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कांग्रेस अब केंद्र सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार का जबरदस्त विरोध कर रही है, इसके चलते आज खंडवा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध जताते हुए कार और मोटरसाइकिल को खींचते हुए बाजार में घुमाया.

ठेले पर बाइक रखकर प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस अब बीजेपी पर हमलावर है. इसके लिए अब कांग्रेस सड़क पर उतर आई है. यूथ कांग्रेस ईकाई द्वारा अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार को रस्सी से बांधकर और मोटरसाईकिल को हाथ ठेले पर रखकर प्रमुख बाजारों से घुमाया. कांग्रेस का कहना है कि यूपीए के समय 55 रूपए डीजल और 72 रूपए पेट्रोल के भाव पर भाजपा प्रदर्शन करती थी. जबकि आज पेट्रोल-डीजल 90 रूपए लीटर हो गया है.

वहीं यूथ कांग्रेस के नेता अंकित पाठक ने कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाउन की मार झेल चुका आम आदमी अब पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से परेशान है. मिडिल क्लास आदमी 90 रूपए लीटर का पेट्रोल जला रहा है और इस कारण जब खंडवा में लोग आत्महत्या कर रहे हैं. तो प्रदेश और देश में क्या हालत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details