खंडवा। एक युवक शादी नहीं होनें से परेशान होकर कलेक्टर से गुहार लगाई है, जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने की वजह से युवक की शादी नहीं हो पा रही है. युवक ने जनसुनवाई में पहुंच कर प्रशासन से यह अपील की हैं कि उसका जन्म प्रमाण पत्र जल्द से जल्द बनवाया जाए, जिससे उसकी शादी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हो सके.
युवक ने जनसुनवाई में पहुंच कर कलेक्टर से लगाई गुहार
दरअसल खंडवा की छिपा कॉलोनी के रहने वाला इमरान 24 साल का हैं और वह शादी करना चाहता हैं. इमरान ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है, उसने केवल चौथी कक्षा तक ही पढ़ाई की हैं. और उसके पास जन्मप्रमाण पत्र भी नहीं हैं, इसी के चलते अब तक उसकी शादी नहीं हो पा रही हैं.
इमरान कई बार निकाह समिति के माध्यम से अपनी शादी के प्रयास किए, लेकिन जन्मप्रमाण पत्र नही होने से हर बार उसका नाम हटा दिया जाता हैं. युवक उसके जन्मप्रमाण पत्र के लिए कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट चुका है. लेकिन अब तक उसका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है. परेशान होकर उसने जनसुनवाई में गुहार लगाई है.
नवंबर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह समारोह होना है. इमरान उसमें शामिल होकर शादी करना चाहता हैं. वहीं कलेक्टर ने खंडवा नगर निगम आयुक्त को इमरान का जन्म प्रमाण पत्र जल्द बनवाने के निर्देश दिए हैं.