खंडवा। फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थमता कहीं नजर नहीं आ रहा है. फिल्म के विरोध को लेकर संतो के कड़े बयान सामने आ रहे हैं. राष्ट्र चेतना यात्रा पर निकले राष्ट्रीय संत व महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ ने खंडवा में आदिपुरुष को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फिल्म में भगवान राम और माता सीता के प्रेम में अश्लीलता दिखाई गई है. एक तरह से मर्यादा को खंडित कर दिया गया है. जिहादी मानसिकता वालों ने सनातन धर्म पर प्रहार करने के लिए यह फिल्म बनाई है फिल्म बनाने वालों को जेल हो.
मर्यादा को किया गया खंडित: राष्ट्रीय संत व महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ ने पांच जून को ओरछा से राष्ट्र चेतना यात्रा शुरु की है. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के उद्देश्य को लेकर निकाली गई इस यात्रा में हिंदूओं को जागरूक करने और जातिगत भेदभाव मिटाकर सामाजिक समरसता लाकर सभी को एक करना है. उनकी यह यात्रा खंडवा पहुंची है. यहां खंडवा में राष्ट्रीय संत व महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ ने आदिपुरुष फिल्म को लेकर कहा कि फिल्म में मर्यादा खंडित कर दी गई, एक दम ही खंड भिंड कर दिया गया.