खंडवा।चुनावी वर्ष में भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनाने निकले क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक देवेंद्र वर्मा को विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण महिलाओं ने दोनों नेताओं को खरी-खोटी सुनाई. महिलाओं के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से चर्चाओं में बना हुआ है. जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो खंडवा विधानसभा क्षेत्र के दुधवास गांव का है. जहां चुनावी वर्ष के चलते सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा (MLA Devendra Verma) ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. दोनों नेताओं ने 12 गांवों का भ्रमण करने का कार्यक्रम बनाया था, इसी कार्यक्रम के तहत सांसद और विधायक ने दौरे की शुरूआत की और मूंदी के पास स्थित दुधवास सबसे पहले ही गांव में पहुंचे थे.
मूलभूत सुविधा नहीं मिलने से आक्राेश:गांव में चौपाल लगाकर सांसद और विधायक ने लोगों के सामने भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने लगे, लेकिन वे अपनी बात पूरी तरह से कह पाते इससे पहले महिलाओं ने उन्हें घेर लिया. महिलाओं ने अपना गुस्सा उतारते हुए दोनों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. महिलाओं ने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधा तक नहीं मिल रही है. पानी को लेकर ग्रामीण परेशान हैं, सड़क और नाली निर्माण भी नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री आवास और राशन पर्ची के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है. सरपंच और सचिव मनमानी करते हैं.