मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP के विकास कार्यों को गिनाने निकले थे महोदय, सांसद और विधायक को महिलाओं ने सुनाई जमकर खरी-खरी - विधायक देवेंद्र वर्मा के विरोध का वीडियो

खंडवा में जनता के बीच निकले भाजपा के सांसद (MP Gyaneshwar Patil) और विधायक को विरोध का सामना करना पड़ा. एक गांव में बैठक के दौरान महिलाओं ने नेताओं को खरी-खोटी सुनाई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

mp gyaneshwar patil faced opposition women
खंडवा में भाजपा के सांसद और विधायक को करना पड़ा विरोध का सामना

By

Published : Jan 15, 2023, 10:33 PM IST

खंडवा में भाजपा के सांसद और विधायक को करना पड़ा विरोध का सामना

खंडवा।चुनावी वर्ष में भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनाने निकले क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक देवेंद्र वर्मा को विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीण महिलाओं ने दोनों नेताओं को खरी-खोटी सुनाई. महिलाओं के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से चर्चाओं में बना हुआ है. जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो खंडवा विधानसभा क्षेत्र के दुधवास गांव का है. जहां चुनावी वर्ष के चलते सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा (MLA Devendra Verma) ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. दोनों नेताओं ने 12 गांवों का भ्रमण करने का कार्यक्रम बनाया था, इसी कार्यक्रम के तहत सांसद और विधायक ने दौरे की शुरूआत की और मूंदी के पास स्थित दुधवास सबसे पहले ही गांव में पहुंचे थे.

मूलभूत सुविधा नहीं मिलने से आक्राेश:गांव में चौपाल लगाकर सांसद और विधायक ने लोगों के सामने भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने लगे, लेकिन वे अपनी बात पूरी तरह से कह पाते इससे पहले महिलाओं ने उन्हें घेर लिया. महिलाओं ने अपना गुस्सा उतारते हुए दोनों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. महिलाओं ने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधा तक नहीं मिल रही है. पानी को लेकर ग्रामीण परेशान हैं, सड़क और नाली निर्माण भी नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री आवास और राशन पर्ची के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है. सरपंच और सचिव मनमानी करते हैं.

भोपाल में फिल्म गांधी गोडसे का विरोध शुरू, कांग्रेस पूर्व पार्षद ने दी खुली धमकी, टॉकीजों में फिल्म दिखाई तो लगा देंगे आग

कांग्रेस ने किया पलटवार: दूधवास में महिलाओं ने सांसद और विधायक को खरी-खोटी सुनाते हुए आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया. जब सांसद कहने लगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने खूब विकास कराया है, तभी कुछ लोग खड़े हो गए और कहने लगे कि देख लिया आपका विकास, हमारे मोहल्ले में चलो, बताते हैं विकास कहां है. कांग्रेस नेता कुंदन मालविया ने वीडियो को लेकर कहा कि भाजपा का विकास केवल उनके नेताओं तक ही समिति है, आम लोगों को सुविधा तक नहीं मिल रही है. यह वीडियो बताता है कि भाजपा की सरकार में विकास नहीं विनाश हो रहा है. कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में जनता खुश थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details