खंडवा । मध्य प्रदेश ट्रेड यूनियन घरेलू कामकाजी संगठन की महिलाओं ने श्रम विभाग से अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर गुहार लगाई है. इन महिलाओं की प्रमुख मांग ये है कि इन्हें श्रम विभाग की संघ सूची में जोड़ा जाए. साथ ही न्यूनतम मजदूरी अधिनियम-1948 के तहत घंटे के आधार पर वेतन दिया जाए.
मध्य प्रदेश ट्रेड यूनियन घरेलू कामकाजी संगठन की महिलाओं ने अपनी मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन - श्रमिक का दर्जा
मध्य प्रदेश ट्रेड यूनियन घरेलू कामकाजी संगठन की महिलाओं ने श्रम विभाग से अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर गुहार लगाई है. इन महिलाओं की प्रमुख मांग ये है कि इन्हें श्रम विभाग की संघ सूची में जोड़ा जाए, साप्ताहिक छुट्टी मिले और घंटे के आधार पर वेतन दिया जाए.
![मध्य प्रदेश ट्रेड यूनियन घरेलू कामकाजी संगठन की महिलाओं ने अपनी मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन Memorandum submitted to demands](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5514818-thumbnail-3x2-img.jpg)
शहर में मध्य प्रदेश ट्रेड यूनियन घरेलू कामकाजी संगठन के 34 समूहों की लगभग 700 महिलाएं कार्यरत हैं. ये महिलाएं सालों से अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जूझ रही हैं. इसको लेकर आज इन महिलाओं ने श्रम विभाग को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपकर शासन से हस्तक्षेप करने की मांग की है. इनकी सबसे बड़ी समस्या ये है कि इन्हें सप्ताह में एक भी दिन अवकाश नहीं मिलता. साथ ही वेतन भी बेहद कम मिलता है. इनकी मध्य प्रदेश सरकार से मांग है कि इन्हें न्यूनतम मजदूरी अधिनियम-1948 के अनुसार घंटे के आधार पर वेतन दिया जाए. साथ ही श्रम विभाग की संघ सूची में इन्हें जोड़ा जाए, साप्ताहिक छुट्टी मिले और श्रमिक का दर्जा दिया जाए.