मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेयजल की समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं, कहा- पिछले 10 सालों से पानी की कमी - 10 सालों से नहीं मिल रहा पानी

खंडवा के गांधवा गांव में पिछले 10 सालों से लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर महिलाओं ने अपनी परेशानी कलेक्टर अनय द्विवेदी को बताई.

women of Gandhwa Village
कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं

By

Published : Nov 17, 2020, 6:06 PM IST

खंडवा।गांधवा गांव की महिलाएं मंगलवार को पानी की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंची. महिलाओं का कहना हैं कि गांव में उनके मोहल्ले में पिछले 10 सालों से जल वितरण नहीं हो रहा हैं. ऐसे में लोगों को खेतों में से पानी लाना पड़ रहा है. महिलाओं ने कलेक्टर अनय द्विवेदी से मिलकर पानी की समस्या बताई. महिलाओं की परेशानियों को सुनकर कलेक्टर ने जांच के लिए अधिकारियों को मौके पर भेजने की बात कही है.

जिले में गर्मी आने से पहले ही पानी की किल्लत होने लगी है. जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर गांधवा में लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा है. मंगलवार को गांव की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची. महिलाओं का कहना है कि गांव में सब जगह पानी मिल रहा है. लेकिन इमलीपुरा मोहल्ला में पिछले 10 सालों से पानी सप्लाई नहीं हो रही है. लगातार पिछले पांच सालों से शिकायत भी की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details