खंडवा।पूरा देश जहां कोरोना वायरस के डर से अपने घर में दुबक कर बैठा है, उस घड़ी में कोरोना से जंग लड़ने कोरोना वॉरियर्स ऑन ड्यूटी है. इस घड़ी में लगातार कोरोना संक्रमण के संपर्क में कोई है तो वो हैं डॉक्टर, जो इस समय धरती के भगवान बनकर लगातार कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में इनकी सुरक्षा के लिए खंडवा की महिलाएं आगे आई हैं, जो मिलकर धरती के भगवान के लिए पीपीई(PPE) किट तैयार कर रही हैं.
खंडवा जिले में महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पहले ही आम लोगों के लिए बड़े पैमाने पर मास्क और सेनिटाइजर बनाना शुरू किया था. इसी कड़ी में अब जिले की महिलाएं कोरोना से जंग में सबसे अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टरों के लिए PPE किट बनाने का काम कर रही हैं.
20 महिलाएं तैयार कर रहीं किट
हम बात कर रहे हैं, खंडवा के बड़गांव माली गांव की जहां ग्रामीण आजीविका मिशन की पहल पर पांच महिलाओं के समूह ने मिलकर एक संगठन बनाया, जिसका नाम दिया नारी शक्ति महिला आजीविका ग्राम संगठन. इस समूह की महिलाएं अब कोरोना योद्धाओं के लिए PPE किट तैयार कर रही हैं. बता दें, इस समूह में लगभग 60 महिलाएं हैं, जिनमें से 20 महिलाएं PPE किट तैयार कर रही हैं. वहीं कुछ महिलाओं के बच्चे छोटे हैं, इसलिए वह अपने घर में रहकर ही PPE किट बना रही है और अपना योगदान दे रही हैं.
ये भी पढ़ें-ये पुलिसकर्मी पेश कर रहे मानवता की मिसाल, ड्यूटी के बाद बना रहे मास्क-सैनिटाइजर
अब तक बना चुकी हैं 1900 किट
नारी शक्ति महिला आजीविका ग्राम संगठन की महिलाएं अब तक लगभग 1900 किट बना चुकी हैं. इस PPE किट की खासियत यह है कि यह आम किट से अलग हैं. इसमें उपयोग होने वाला फेबरिक नॉन वॉवेन फेबरिक हैं. यही नहीं इसकी कीमत भी दूसरी PPE किट से दोगुना तक कम हैं.
मुख्यमंत्री कर चुके हैं सराहना
महिलाओं के इस स्व-सहायता समूह की तारीफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कर चुके हैं. उनका यह PPE किट मॉडल भोपाल और ग्वालियर से टेस्टिंग में पास हो गया हैं. वहीं अब इसकी पूरे प्रदेश से मांग आ रही हैं.