खंडवा। करवा चौथ के दिन सुहागिनों ने दिनभर उपवास रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. भारतीय संस्कृति में पति की लंबी उम्र की कामना का ये त्यौहार पूरे देश में मनाया जाता है. खंडवा में भी पूर्व महापौर अणिमा ऊर्जा के यहां सभी महिलाएं इकट्ठा हुई और करवा चौथ की पूजा की.
महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया करवा चौथ का त्यौहार, चांद का दीदार कर खोला व्रत
खंडवा में पूर्व महापौर अणिमा ऊर्जा के घर गुरूवार को महिलाओं ने एक साथ करवा चौथ त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया.
समय के साथ इस त्यौहार के स्वरूप बदले सुबह से शाम तक के लंबे उपवास और चांद के इंतजार में समय पास करने के लिए भी अनेक गेम्स खेलने का रिवाज भी इसमें शामिल हो गया है. इस दौरान महिलाओं ने तैयार होकर चांद और पति के घर आने का इंतजार ये सब कुछ खंडवा में भी देखने को मिला.
शाम के वक्त पूजा से पहले महिलाओं ने आकर्षक गहने और साड़ी दिखीं और महिलाएं सामूहिक रूप से जब चांद के दीदार को निकलीं, करवा चौथ का उपवास रखने वाली महिलाओं का यही कहना है कि पति की लंबी उम्र की कामना सिर्फ भारतीय संस्कृति में करवा चौथ के रूप में दिखाई देती है.