मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khandwa MP News : सरेआम शराब पी रहे AAP कार्यकर्ता की महिला जिलाध्यक्ष ने की पिटाई - complained to Khandwa police

आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता को शराब पीना भारी पड़ गया. पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष ने उसकी पिटाई कर दी. उसके साथ पिटाई करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें महिला मोर्चा अध्यक्ष उसके सिर पर से पार्टी की टोपी निकालकर चांटा मारते हुए नजर आ रही है. (Woman president of AAP beat worker) (AAP worker drink alcohol publicly)

Woman president of AAP beat worker
शराब पी रहे AAP कार्यकर्ता की पिटाई

By

Published : Jul 7, 2022, 2:17 PM IST

खंडवा। शहर के जसवाड़ी रोड पर माता चौक क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान के सामने हंगामे की स्थिति हो गई. शराब की दुकान पर आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर और गले में पार्टी का गमछा डालकर एक कार्यकर्ता शराब लेने पहुंचा. उसके साथ एक दोस्त भी था. वह उसके साथ बाइक पर पीछे बैठा हुआ था. दुकान से शराब लेकर वह रोड पर ही शराब पीने लगा.

सिर से आप की टोपी निकाली :इसी बीच यहां से आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मल्लिका देवनाथ गुजर रही थीं. उनकी नजर पार्टी की टोपी और गमछा पहने कार्यकर्ता पर पड़ी, जो सरेराह दुकान के सामने शराब पी रहा था. यह देख महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मल्लिका देवनाथ उसके पास पहुंची. उन्होंने आते से ही कार्यकर्ता को तमाचा जड़ दिया. वह यहीं नहीं रुकी. कार्यकर्ता के सिर से पार्टी की नाम लिखी हुई टोपी और गमछा निकाल लिया.

शराब पी रहे AAP कार्यकर्ता की पिटाई

BSP MLA Ram Bai : उमाभारती की राह पर बसपा विधायक राम बाई, बोलीं- 10 दिन में हटा लें शराब दुकान, नहीं तो आग लगा दूंगी

शिकायत पुलिस से की :इसके बाद उसे दो से तीन थप्पड़ जड़ दिए. इस हंगामे के चलते भीड़ लग गई है. इस मामले में पार्टी की छवि धूमिल करने वाले युवक की शिकायत महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मल्लिका देवनाथ द्वारा कोतवाली थाने में की गई है. (Woman president of AAP beat worker) (AAP worker drink alcohol publicly)

ABOUT THE AUTHOR

...view details