खंडवा । जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बीते साल 12 दिसंबर को एक महिला ने नसबंदी का ऑपरेशन करवाया था, इसके बावजूद गर्भवती हो जाने पर महिला ने मामले की शिकायत CMHO से की है.
नसबंदी के बाद गर्भवती हुई महिला, CMHO ने दिए जांच के आदेश - Hospital Administration Negligence
खंडवा जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. महिला ने नसबंदी का ऑपरेशन कराया था, इसके बावजूद वह गर्भवती हो गई. महिला ने इसकी शिकायत जन सुनवाई में कलेक्टर और अस्पताल के CMHO से की है.
दरअसल जिले के बोरगांव की रहने वाली एक महिला ने पंधाना स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी का ऑपरेशन कराया था. लेकिन कुछ दिन के बाद ही वो गर्भवती हो गई. महिला ने अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही की शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर से की.
जिला परिवार नियोजन अधिकारी डॉ एनके सेठिया ने कहा कि, महिला का गर्भवती परीक्षण नेगेटिव आने के बाद ही ऑपरेशन किया गया था. डॉक्टर ने कहा कि, मामले की जांच की जाएगी और यदि ऑपरेशन फेल हुआ है, तो महिला को शासन की ओर से क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी.