मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां-बेटी की मिली लाश, पति से विवाद के बाद बच्ची को लेकर निकली थी घर से - बिना बताए बेटी को लेकर घर से चली गई थी महिला

खंडवा के मंजाधड़ गांव में मां-बेटी की लाश गांव के कुएं के पास मिली है. बताया जा रहा है कि पति के साथ हुए पैसों के विवाद के बाद पत्नी बिना बताए बेटी को लेकर घर से चली गई थी.

लाश के बाद गांव में फैली सनसनी

By

Published : Aug 16, 2019, 9:44 AM IST

खंडवा। मंजाधड़ गांव में मां-बेटी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना हरसूद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गांव में लाश मिलने से फैली सनसनी

ग्रामीणों के मुताबिक मृतका और उसके पति में आए दिन विवाद होता रहता था. गुरुवार को भी दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला अपनी बेटी के साथ बिना बताए घर से चली गई. बाद में ग्रामीणों को महिला और उसकी बेटी का शव कुएं के पास मिला. फिलहाल पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि महिला रक्षाबंधन के लिए घर से कुछ पैसे लेकर बाजार गई थी. जब महिला घर लौटी, तो उसके पति ने उससे हिसाब मांगा. जिसके बाद दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और महिला नाराज होकर बेटी के साथ घर से चली गई.

पुलिस ने कहा कि फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार वे कर रहे हैं, इसके बाद ही मौत की सही वजह का खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details