खंडवा/भिंड। जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की सुपारी अपने प्रेमी को देकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने की साजिश रची. जिसमें आरोपी महिला ने प्रेमी और 2 अन्य साथियों को 1 लाख 25 हजार रूपए में प्रकाश को मरवाने की सुपारी दी. जिसमें से 17 हजार हत्या से पहले दे चुकी थी. बाकी के रुपए हत्या के बाद देने की बात कही थी.
14 सितंबर को जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के निहालवाड़ी और डाभी फाटे के बीच एक खेत में मृतक की लाश मिली थी. इस मामले में पंधाना पुलिस ने हत्या की शंका होने पर मामले को विवेचना में लिया. इस दौरान मृतक के परिजनों और उसके माता-पिता ने अपने बयान में मृतक की पत्नी पर हत्या कराने की शंका व्यक्त की थी. वहीं पुलिस की पूछताछ में मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के हाथों पति की हत्या करवाने की बात को कबूल कर लिया.
आरोपी पत्नी ने बताया कि 10 साल पहले उसका विवाह मृतक के साथ हुआ था, जिससे उसका एक 7 साल का बेटा भी है. पति आए दिन चरित्र शंका के चलते उससे झगड़ा और मारपीट करता था. इसी दौरान गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से उसका प्रेम संबंध हो गया. दोनों के बीच अवैध संबंधों की बात भी संतोष बाई ने कबूली.
पति की चरित्र शंका और मारपीट आरोपी पत्नी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने प्रेमी और उसके दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पती की हत्या करवा दी. प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रकाश की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी और उसकी लाश को एक खेत के कुए में फेंक दिया.