मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुले कैंप में रखा जा रहा पांच जिले का गेहूं, बारिश से नमी की आशंका - District Marketing Association

गेहूं भंडारण की क्षमता ज्यादा होने से पांच जिलों का गेहूं खंडवा में रखा जा रहा है. 31 हजार मीट्रिक टन गेहूं जिले के वेयर हाउस में रखा जा रहा है, जबकि 11 हजार मीट्रिक टन गेहूं का रखरखाव ओपन कैंप में किया जा रहा है.

Wheat storage
गेहूं का भंडारण

By

Published : Jun 17, 2020, 9:02 PM IST

खंडवा।जिले में 5 जिलों के गेहूं का भंडारण किया जा रहा है. जिला विपणन संघ इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर और धार जिले का 42 हजार 200 मीट्रिक टन गेहूं का रखरखाव करने में जुटा है. 31 हजार मीट्रिक टन गेहूं जिले के वेयरहाउस में रखा जा रहा है, जबकि 11 हजार मीट्रिक टन गेहूं का रखरखाव ओपन कैंप में किया जा रहा है.

गेहूं का भंडारण

बारिश का सीजन होने से गेहूं में नमी होने की आशंका है, इस साल प्रदेश में गेहूं का ज्यादा उत्पादन हुआ है. वहीं रखरखाव के लिए उचित इंतजाम नहीं होने से गेहूं बारिश से खराब होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक उज्जैन और देवास से आया गेहूं गीला है. सरकार ने किसानों से ज्यादा मात्रा में गेहूं खरीदा है.

बाहर से आ रहा गेहूं खंडवा के वेयर हाउस और जिले के ही खालवा में रखा जा रहा है. जिला विपणन संघ गेहूं को सुरक्षित रखने में लगा है. खरीदी के दौरान मंडियों में रखी उपज बारिश की वजह से भीग गई थी, जिसके बाद किसानों में काफी आक्रोश देखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details