मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होम डिलीवरी को लेकर जारी है दुकानदारों की मनमानी, आ रही कई शिकायतें

जिले में लागू प्रशासन द्वारा किराना दुकानदारों को सुबह 8-11बजे तक किराना सामग्री की होम डिलीवरी करने की छूट दी गई है लेकिन लोगों की शिकायत है कि किराना दुकानदार उन्हें 1000 रुपए से कम का सामान देने को तैयार नहीं है.

What are the current circumstances after getting 5 Corona positive in the district.
जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्या हैं मौजूदा हालात

By

Published : Apr 12, 2020, 4:11 PM IST

खंडवा।प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है फिलहाल के समय में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 534 तक पहुंच चुका है तो वहीं 40 मौतें इस वायरस के चलते हो चुकी हैं वहीं अगर खंडवा जिले की बात की जाए तो अभी तक 127 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिसमें से 5 पॉजिटिव मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 76 लोग नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 51 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इस बीच खंडवा में कर्फ्यू का दौर जारी है और मेडिकल दुकानों को छोड़कर सभी तरह से बाजार बंद है, प्रशासन द्वारा किराना दुकानदारों को 8-10 तक होम डिलीवरी की छूट दी गई है लेकिन लोगों के लिए दुकानदारों से होम डिलीवरी करवाना परेशानी का सबब बन गया है.

जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है वहीं जिले में 21हजार 828 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं 127 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 71 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव तो 5 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई. प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. खंडवा में संजय नगर कॉलोनी और मक्का मस्जिद क्षेत्रों को कंटोनमेंट एरिया घोषित कर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है साथ ही संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. इन दो क्षेत्रों में कुल 48 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से 15 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो शेष की रिपोर्ट आना बाकी है.

जिले में लागू प्रशासन द्वारा किराना दुकानदारों को सुबह 8-11 बजे तक किराना सामग्री की होम डिलीवरी करने की छूट दी गई है, लेकिन लोगों की शिकायत है कि किराना दुकानदार उन्हें 1000 से कम का सामान देने को तैयार नहीं है. ऐसे में जिन लोगों के पास इतनी राशि नहीं है उनके लिए किराना जैसी आवश्यक और दैनिक उपयोग वाली वस्तुओं के लिए तरसना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details