मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन से पहले वीएचपी, बजरंग दल ने जल और मिट्टी भेजी अयोध्या

खंडवा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ओंकारेश्वर से नर्मदा जल और खंडवा के रामेश्वर कुंड का जल इकट्ठा किया है, जो अयोध्या भेजी जा रही है.

pot of soil and water
मिट्टी से भरा कलश

By

Published : Jul 28, 2020, 9:26 PM IST

खंडवा। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. देश भर के राम भक्तों में खुशी की लहर हैं. खंडवा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से नर्मदा जल और खंडवा के रामेश्वर कुंड से जल और मिट्टी एकत्र की है, जो अयोध्या भेजी जा रही है.

कलश ले जाते बजरंग दल के सदस्य
5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है. इससे पहले देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह का माहौल है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले में वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से नर्मदा का जल-मिट्टी और खंडवा के रामेश्वर कुंड से जल-मिट्टी लेकर प्रशासन को भेजी है.

पूरे मध्यप्रदेश से यह जल और मिट्टी अयोध्या भेजी जाएगी. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हए खंडवा के रामेश्वर कुंड से जल-मिट्टी ली. खंडवा का रामेश्वर कुंड अति प्राचीन हैं, मान्यता है कि, वनवास के दौरान भगवान राम और सीता और लक्ष्मण सहित इसी स्थान से गुजरे थे, तब माता सीता की प्यास बुझाने के लिए भगवान राम ने इसे कुंड का निर्माण किया था, तभी से इसका नाम रामेश्वर कुंड पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details