मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवाः जिला प्रशासन ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान - कोरोना जागरूकता के लिए किया दीवार लेखन

खंडवा में केयर इंडिया द्वारा लगातार महिला और पुरुषों को कोविड़ -19 से बचाव को लेकर जागरुक किया जा रहा है. जिसमें में लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं.

corona awarenesss
केयर इंडिया

By

Published : Jul 5, 2020, 2:27 AM IST

खंडवा। कोविड-19 में अनलॉक के दौरान अपनाने वाली सावधानियों के बारे में संस्था केयर इंडिया ने लाेगाें काे समझाइश दी है. प्रोजेक्ट महिला एवं पानी के तहत ग्राम खोदरी और बलखड़ घाटी में समूह की महिलाओं एवं पुरुषों का सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मास्टर ट्रेनर कीर्ति केल्दे ने कोरोना से संबंधित जागरूकता के लिए दीवार लेखन किया.कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्रामीणों को मास्क भी वितरित किए.

प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं ने कहा कि स्वच्छता के लिए और महिला सशक्तिकरण के लिए चल रहा यह प्रोजेक्ट महामारी में बहुत उपयोगी साबित हुआ है. इस प्रोजेक्ट में स्वच्छता के मॉड्यूल में समय समय पर हाथ धोने व स्वच्छता पर अधिक ध्यान देने पर बल दिया. कोरोना जागरूकता के लिए दीवाल लेखन किया गया. पंधाना में केयर इंडिया द्वारा लोगों को जागरुक करने के लिए लगातर प्रयास किया जा रहा है, जिसे लेकर मास्टर ट्रेनर मास्टर ट्रेनर कीर्ति केल्दे ने कोरोना से संबंधित जागरूकता के लिए दीवार लेखन किया गया.

प्रशिक्षण ले रही महिलाओं का कहना है कि कोविड़-19 से बचाव को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियोंं के बारे में भी बताया जा रहा है, जिससे उन्हें काफी मदद मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details