खंडवा लोकसभा उपचुनाव में खामोश दिखे मतदाता! 13.3% गिरावट के साथ 76.80 फीसद हुआ मतदान - हिन्दी न्यूज
खंडवा लोकसभा सीट के इतिहास में दूसरी बार 15 से अधिक कैंडिडेट मैदान में हैं. इसके बावजूद वोटर्स में उत्साह नदारद रहा. इस बार पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में करीब 13.03 फीसद कम मतदान हुआ है. वैसे तो इस सीट पर भाजपा अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए तो कांग्रेस भाजपा के गढ़ को ढहाने की मंशा से मैदान में है, लेकिन कम मतदान प्रतिशत होने के साथ ही चुनाव परिणाम भी चौंकाने वाले हो सकते हैं.
खंडवा लोकसभा उपचुनाव में खामोश दिखे मतदाता कम हुई वोटिंग
By
Published : Oct 31, 2021, 7:49 AM IST
खंडवा।लोकसभा उपचुनाव के महापर्व पर मतदाताओं में उत्साह देखने को नहीं मिला. इस सीट पर वोटिंग कम हुई. पिछली बार के चुनाव की तुलना में वोटिंग में 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दिखी. खंडवा लोकसभा में अब तक हुए 19 चुनाव में मतदान की ये सबसे बड़ी गिरावट रही. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 76.80 फीसद मतदान हुआ था. वहीं शनिवार को हुए उपचुनाव में 63.88 फीसद मतदान ही हुआ है. वोटिंग में 13.3 फीसद की ऐतिहासिक कमी आई है. इससे पहले साल 2020 के चुनाव में 11.52 फीसद की वृद्धि दर्ज हुई थी. वहीं मतदान प्रतिशत में आयी गिरावट के बीच बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही है.
लोकसभा उपचुनाव में घटे वोटिंग प्रतिशत के बीच भाजपा जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. जिले के विधायक देवेंद्र वर्मा ने बीजेपी के जीत का दावा किया है. साथ ही उनका मानना है कि मतदान प्रतिशत घटने में कहीं ना कहीं पर्ची मतदान, पर्ची वितरण में लापरवाही हुई है. लोगों तक मतदान पर्ची ही पहुंची इसके अलावा जिन लोगों के पास मतदान पर्ची थी भी उनमें से बहुत को आईडी प्रूफ साथ में ना लाने पर मतदान केंद्रों से लौटाया गया. इन सब वजहों से मतदान का प्रतिशत कम हुआ है लेकिन भाजपा की जीत तय है.