खंडवा।धनगांव थाना क्षेत्र में दुष्कर्म कर बालिका की हत्या को लेकर यादव गवली समाज में आक्रोश है. आक्रोशित यादव समाज ने मंगलवार को धरना आरोपी को फांसी देने की मांग की. अपनी मांग को लेकर लोगों ने इंदौर रोड स्थित रोशिया फाटे पर चक्काजाम करने की भी कोशिश की लेकिन एसपी की समझाइस के बाद बात बनी.
क्या है घटना
बलात्कार कर हत्या के मामले की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने बाथरूम में बच्ची का गला घोटा. इस दौरान बाथरूम के दरवाजे पर लगे दो नुकिले किले उसकी की पीठ में घुस गए थे. पीठ में किले घुस जाने से उसने मौके पर दम तोड़ दिया था.
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को गांव का एक युवक गांव के बाहर छोड़ा था उस पर भी कार्रवाई होना चाहिए साथ ही आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. लोगों ने मामले की सुनवाई फास्ट्रेक कोर्ट कराने की भी मांग रखी.