खंडवा। जिले में चिटफंड का मामला सामने आया है, पुनासा तहसील में एक डॉक्टर पर पैसे डबल करने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है, पीड़ितों की शिकायत के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, डॉक्टर के खिलाफ बुधवार को लगभग 20 मछुआरों ने पुनासा एसडीएम से जालसाज राजेंद्र मंडलोई नाम के व्यक्ति के खिलाफ 20 लाख रूपये की जालसाजी करने का आरोप लगाया है.
जालसाज डॉक्टर के खिलाफ मछुआरों ने की शिकायत, चिटफंड के तहत मामला दर्ज - Punasa Tehsil Khandwa
खंडवा जिले की पुनासा तहसील में मछुआरों की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ 20 लाख रूपये की जालसाजी करने का मामला दर्ज किया गया है. जो पेशे से डॉक्टर बताया जा रहा है.
दरअसल पुनासा जनपद के बिजोरा माफी पुनर्वास में डॉक्टर राजेंद्र मंडलोई ने 7 साल पहले मछुआरों को कंपनी में राशि डबल करने का झांसा देकर 20 मछुआरों से 20 लाख के लगभग राशि वसूली थी. वहीं अब देने में आनाकानी कर रहा है. जिसकी शिकायत को लेकर मछुआरे एसडीएम कार्यालय पुनासा पहुंचे थे. इन मछुआरों ने एसडीएम को पूरी जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर हमारे घर आए और हमें कहा कि कंपनी पेमेंट नहीं देगी, तो मैं भुगतान करूंगा. हम पहले भी एसपी कार्यालय कलेक्टर में भी आवेदन दे चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. डॉक्टर अपनी ऊंची पहुंच के कारण हमेशा बच जाता है.
पुनासा एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी ने आवेदन लेने के बाद एसडीओपी को चिटफंड के मामले के तहत कार्रवाई करने के लिए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जालसाज डॉक्टर को नोटिस भेजकर एसडीएम कार्यालय बुलाया गया है. पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी.