खंडवा। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर पूर्व मंत्री और हरसूद विधायक विजय शाह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि इस बयान पर न तो देश का कोई नागरिक भरोसा कर सकता और न ही इसे स्वीकार कर सकता है.
दिग्विजय सिंह के बयान पर विजय शाह का पलटवार, कहा- कोई नहीं करता ऐसी बातों पर भरोसा - Digvijay Singh's statement
खंडवा के हरसूद विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय शाह ने दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश का कोई भी नागरिक ऐसी बातों पर भरोसा नहीं करता.
विजय शाह
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में गैर मुसलमान युवाओं पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने का बड़ा आरोप लगाया है. जिसके बाद से वे विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. जबकि उनकी अपनी पार्टी के नेता इसे उनका निजी बयान बता रहे हैं.
दिग्विजय सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. खास बात यह है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद की दौड़ में दिग्विजय सिंह का नाम भी शामिल है.