मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओंकारेश्वर दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का पार्किंग से वाहन चोरी - Jyotirlinga Omkareshwar

खंडवा में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन करने आए एक कंपनी के कर्मचारियों का वाहन पार्किंग में से चोरी हो गया, इस पर शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

वाहन चोरी
Vehicle theft

By

Published : Jan 27, 2021, 7:01 AM IST

खंडवा। ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में सिम्पलेक्स कंपनी पिथमपुर में काम करने वाले का एक समुह महादेव के दर्शनों के लिए मंगलवार सुबह ओंकारेश्वर पंहुचा था, यहां उन्होंने सरकारी पार्किंग में अपना चार पहिया लगभग सुबह 11 बजे पार्क किया और वे ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए मंदिर चले गए. अवकाश होने की वजह से मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या ज्यादा होने से दर्शन लाइन में लगाकर करवाई जा रही थी. इसमें दर्शन कर करीब शाम 4 लौटे कर्मचारियों को अपना वाहन पार्किंग में नहीं मिला, शिकायत उन्होंने थाने में करवाई.

रामलाल झारीया निवासी खेरोआहरदुआ जिला जबलपुर ने जानकारी देते हुए बताया की वे सभी 9 लोग पिथमपुर इंडोरामा में सिम्पलेक्स कंपनी में काम करते हैं, और गाड़ी किराए से कर के ओंकारेश्वर दर्शन के लिये आए थे, सुबह 11 बजे झुलापुल पार्किंग में गाड़ी लगाकर दर्शन के लिए मंदिर गये, और जब शाम 4 बजे लौटे तो देखा की गाड़ी जगह पर नहीं हैं, आस पास तलाशने पर भी कोई पता नहीं चला तो स्थानीय थाने पर इसकी सूचना दी.

वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि चार पहिया वाहन चोरी की घटना थाने पर पहली बार सामने आई हैं, सीसीटीवी कैमरे जांचे जा रहे हैं, वहीं वायरलेस सेट पर पड़ोसी थानों पर सूचना दे दि गई हैं, मामले की जांच की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details