मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों पर लॉकडाउन की मार, खेतों में सड़ रही हैं लाखों की सब्जियां

लॉकडाउन ने सबसे अधिक नुकसान सब्जी की खेती करने वाले किसानों को उठाना पड़ रहा है. सब्जियां खेतों में पड़े- पड़े सड़ रही हैं, लेकिन किसान कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं.

By

Published : Apr 21, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Apr 21, 2020, 2:33 PM IST

Millions of vegetables rotting in the fields due to lockdown
लॉकडाउन के कारण खेतों में सड़ रही लाखों की सब्जियां

खंडवा। लॉकडाउन ने सब्जी के खेती करने वाले किसानों की कमर तोड़ दी है. किसानों को उनकी फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल पाया. किसानों ने बड़ी उम्मीद से फसलें लगाई थीं कि उसे अच्छा भाव मिलेगा. लेकिन किसान उस फसल को बेच नहीं पा रहा है. अनाज उत्पादक किसान तो फिर भी अपनी उपज को सहेजकर रख सकते हैं. लेकिन सब्जी, फल और फूल की खेती करने वाले किसान इस लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं.

लॉकडाउन के कारण खेतों में सड़ रही लाखों की सब्जियां
निमाड़ के महत्वपूर्ण जिले खंडवा में किसान परेशान हैं. क्योंकि किसानों की सब्जियों की फसल खेतों में सड़ने को मजबूर है. टमाटर, बैंगन और मिर्च के उत्पादक किसान इन दिनों अपनी फसलों को खपाने में लगे हैं. लॉकडाउन ने सीजन खराब कर दिया. अब इन सब्जियों को खेतों से मंडी नहीं ले जा पा रहे हैं और छोटे से छोटा व्यापारी लेने को तैयार नहीं हैं.

जिले के किसान मोहब्बत पटेल ने बताया कि, टमाटर की पहली खेप तो उन्होंने बेच दी. लेकिन दूसरी खेप नहीं भेज पाए और वह उनकी टमाटर की फसल खराब हो गई. वहीं बुजुर्ग किसान नानकराम मानकर ने कहा कि, उन्होंने बैंगन लगाए थे. अब पक पककर सड़ रहे हैं. लेकिन मंडी नहीं ले जा सकते, ऐसे में उन्हें सवा से डेढ़ लाख का नुकसान हो रहा है. वहीं एक अन्य किसान पुनाजी पटेल ने भी कहा कि, वे अपने टमाटर की पहली खेप बेच आए थे. लेकिन दूसरी खेप में जो टमाटर बचा हुआ था. उसे भी मंडी तक नहीं ले जा पाए और जानवरों को खिलाना पड़ा. कम से कम 1 लाख के टमाटर सड़कर खराब हो गए.

Last Updated : Apr 21, 2020, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details