मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: घोड़ी पर चढ़कर खंडवा की मॉडर्न दुल्हनिया ने खूब किया डांस, दूल्हा भी हैरान - खंडवा लेटेस्ट न्यूज

खंडवा के ग्राम सुरगावं जोशी में एक पिता ने अपनी बेटी को घोड़ी पर बैठाकर बारात निकाली. यहा बारात गांव की गलियों से गुजरी. घोड़ी पर दुल्हन को देखकर दूल्हा भी हैरान रह गया. हर कोई इस अनोखी बारात की तारीफ कर रहा है.

unique wedding in khandwa
खंडवा में घोड़ी पर बैठकर मंडप तक पहुंची दुल्हन

By

Published : Feb 19, 2022, 11:08 AM IST

खंडवा। माता-पिता अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते, और जब बात शादी की आए तो उनकी हर ख्वाहिश पूरी करने में जुट जाते हैं. बच्चों की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. खंडवा में एक पिता ने कुछ ऐसा किया जो मिसाल बन गया. उन्होंने बेटी को घोड़ी पर बैठाकर पूरे गांव की गलियों से बारात गुजारी. ग्राम सुरगावं जोशी में निकली यह बारात देखते ही बनी. हर कोई इस अनोखी बारात की तारीफ कर रहा है.

खंडवा में घोड़ी पर बैठकर मंडप तक पहुंची दुल्हन

अजब-गजब! 50 की उम्र में गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए पत्नी को दिया तलाक, भरण-पोषण में दी करोड़ों की संपत्ति

घोड़ी पर बैठकर दुल्हन ने किया डांस
ग्राम सुरगावं जोशी में रहने वाले नंदलाल पटेल ने बेटी भावना पटेल की शादी संजय पटेल से तय हुई. बेटी की शादी को यादगार बनाने के लिए पिता ने घोड़ी पर बारात निकाली. आकर्षक रूप से सजी घोड़ी पर दुल्हन भावना पटेल ने डांस भी किया. उसकी खुशी देखकर बाराती भी स्वयं को नाचने से नही रोक पाए. बारात जब मंडप में पहुंची तो दूल्हा भी देखता ही रह गया.

(Unique wedding in Khandwa)

ABOUT THE AUTHOR

...view details