खंडवा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जनधन योजना के खातों में आने वाले पैसों के लिए बैंक में लगने वाली भीड़ को देखते हुए हरसूद तहसील की बैंक ऑफ इंडिया की शाखा आशापुर के मैनेजर सुमीत खोरे ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अनोखी पहल की है.
बैंकों में भीड़ रोकने के लिए निकाला अनोखा तरीका, एक दिन में एक ही गांव के लोगों का होगा काम - मैनेजर सुमीत खोरे
खंडवा की हरसूद तहसील की बैंक ऑफ इंडिया की शाखा आशापुर के मैनेजर सुमीत खोरे ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अनोखी पहल की है.
बैंकों में भीड़ रोकने के लिए निकाला अनोखा तरीका
एक दिन में एक ही गांव के खाताधारक पैसे निकाल रहे हैं.जिससे बैंक में भीड़ भी नहीं लगती है और कार्य भी आसानी से हो जाते हैं, वहीं सोशल डिस्टेंस का भी पालन हो रहा है.
बैंक मैनेजर आशापुर ने स्वास्थ्य विभाग से सहायता के आग्रह किया कि शाखा में कई तरह के लोग आते हैं, इसीलिए यहां आने वाले व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो और सिम्टम्स पाए जाए वाले व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए भेजा जाए.