मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रब ने बना दी जोड़ी, 36 इंच के दूल्हे को मिली 36 इंच की दुल्हन, जमकर लगाए ठुमके

कहते हैं जोड़ियां रब बनाता है. यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई. जिले के पुनासा निवासी 36 इंच ऊंचाई के धनेश राजवैद्य को अपनी ही ऊंचाई की दुल्हन मिल गई. दोनों ही परिवार के लोग पिछले 10 साल से योग्य वर-वधु की तलाश कर रहे थे.

दूल्हा-दुल्हन

By

Published : Mar 18, 2019, 10:16 PM IST

खंडवा। कहते हैं जोड़ियां रब बनाता है. यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई. जिले के पुनासा निवासी 36 इंच ऊंचाई के धनेश राजवैद्य को अपनी ही ऊंचाई की दुल्हन मिल गई. दोनों ही परिवार के लोग पिछले 10 साल से योग्य वर-वधु की तलाश कर रहे थे. दुल्हन मिलने के बाद अपनी ही बारात में दूल्हे ने भी जमकर डांस किया.


बड़वानी जिले के मडवाणा से एक व्यक्ति पुनासा में अपने मित्र मंशाराम कुशवाह से मिलने आए थे. उन्होंने धनेश को देखा तो उन्हें ध्यान आया कि उनके गांव में भी इतनी ही हाइट की युवती है. उन्होंने मित्र को सुझाव दिया, एक-दूसरे के परिजन मिले और चट मंगनी और पट ब्याह हो गया.

video
धनेश की बारात में पुनासा जनपद के 72 पंचायत सचिव शामिल हुए.ब्लाक मुख्यालय पर जनपद में सेवा देने वाले 36 वर्षीय धनेश राजवैद्य की ऊंचाई भी 36 इंच ही है. वे काफी समय से विवाह के लिए प्रयासरत थे लेकिन उन्हें उनकी ऊंचाई के मुताबिक युवती नहीं मिल रही थी. धनेश पुनासा जनपद में 10 साल सचिव रहे. बाद में उनकी नौकरी चली गई.


MA, B. ed, और कंप्यूटर में डिप्लोमा धनेश को अपने व्यवहार और काम की बदौलत जनपद पुनासा में कॉन्ट्रैक्ट पर CM हेल्प लाइन और CM जनसुनवाई का काम मिल गया. उनकी पत्नी चेतना शर्मा भी इतनी ही पढ़ी लिखी है और बड़वानी जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन में काम करती हैं. अपने जीवन साथी को पाकर खुश धनेश का कहना है कि कोई भी काम असंभव नही है. प्रयास करने पर सफलता जरूर मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details