खंडवा।रिश्तेदार की शादी से लौट रहे राठौर समाज के परिवार के लिए ट्रक काल बनकर आया. तेज रफ्तार वाहन ने पैदल और दोपहिया वाहनों से घर लौट रहे लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. (three died in khandwa road accident)
तेज रफ्तार ट्रक हुआ था अनियंत्रितःमूंदी में सोमवार को शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गई. रुद्र पैलेस होटल में राठौर समाज के एक परिवार में शादी का कार्यक्रम था. रात करीब 11:00 बजे शादी से राठौर समाज के लोग वापस घर लौट रहे थे. कोई पैदल तो कोई बाइक से आ रहा था. इस बीच मूंदी से आयसर ट्रक तेज गति से जा रहा था.(uncontrolled truck hit people in khandwa)
पैदल चल रहे लोगों को ट्रक ने कुचलाः ट्रक ने पैदल और दो पहिया वाहन से चल रहे लोगों को कुचल दिया. लोगों को रौंदने के बाद ट्रक सड़क से नीचे उतर कर गड्ढे में गिर गया. इस हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी लगने पर मूंदी और बीड़ चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. चौकी प्रभारी आरपी यादव और पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटनास्थल पर भाजपा प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा और मूंदी के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष राठौर पहुंच गए. (khandwa police investigation)