खंडवा।जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. घर के आंगन में सो रही महिला को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बुधवार रात करीब तीन बजे की है. इस हादसे में घर के अंदर और पड़ोस के आगन में सो रहे परिवार के लोग बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दो मकानों को कार ने किया क्षतिग्रस्त
खंडवा-होशंगाबाद राजमार्ग पर ग्राम बेड़ियाखाल में दर्दनाक हादसे को देखकर लोगों की रूह कांप गई. बेड़ियाखाल निवासी हलिमन खां अपने घर के आंगन में सो रही थी. तभी रात करीब तीन बजे हरसूद से खिरकिया कि ओर तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक मकान में जा घुसी.