मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही की हद, मर्चुरी में घंटों पड़ा रहा लावारिस शव - unclaimed dead body

खंडवा जिला अस्पताल में आए दिन लापरवाही देखने को मिल जाती हैं. अब अस्पताल प्रबंधक का अमानवीय चेहरा भी सामने आया है, जहां अस्पताल के शव गृह में एक अज्ञात शव लावारिस हालत में घंटो पड़ा रहा. इस दौरान शव पर मक्खियां भिनभिनाती रहीं, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी इस बात की सुध लेने तक नहीं पहुंचा.

khandwa district hospital
खंडवा जिला अस्पताल

By

Published : Jun 29, 2020, 12:40 AM IST

खंडवा। जिला अस्पताल में आए दिन लापरवाही देखने को मिल जाती हैं, अब अस्पताल प्रबंधक का अमानवीय चेहरा भी सामने आया है, जहां अस्पताल के शव गृह में एक अज्ञात शव लावारिस हालत में घंटो पड़ा रहा. इस दौरान शव पर मक्खियां भिनभिनाती रहीं लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी इस बात की सुध लेने तक नहीं पहुंचा.

दरअसल, किसी की मृत्यु के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह (मर्चुरी) में लाया जाता है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक अज्ञात शव मर्चुरी में लंबे समय तक लावारिस हालत में ही पड़ा रहा. जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन को इस शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.

शव के बारे में अस्पताल प्रबंधन को जानकारी नहीं थी इसी के चलते शव लावारिस हालत में मर्चुरी में रखा रहा. घंटों इसी तरह पड़े रहने से लाश पर मक्खियों का जमावड़ा हो गया. लेकिन आम लोगों की शिकायत के बावजूद भी अस्पताल प्रबंधन इसकी सुध लेने मौके पर नहीं पहुंचा. बहरहाल यह अज्ञात शव कहां से और कब मर्चुरी में लाया गया, इसका पोस्टमार्टम क्यों नहीं किया गया, इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को नहीं है और न ही अब तक कोई जिम्मेदार सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details