मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लुटेरी दुल्हन सहित उसके दो साथी गिरफ्तार - Khandwa police caught robbery bride

खंडवा पुलिस ने 12 से भी ज्यादा युवाओं को बहला कर और मां की बिमारी का बहाना बनाकर शादी के नाम पर ठगी करने वाली युवती सहित उसके साथियों को गिरफ्तार किया है.

लुटेरी दुल्हन
लुटेरी दुल्हन

By

Published : Feb 26, 2021, 1:40 PM IST

खंडवा। कभी अपनी अदाओं से रिझाकर तो कभी मां की बीमारी का बहाना बनाकर लूटने वाली लुटेरी दुल्हन को पकड़ने में छैगांव माखन पुलिस को सफलता मिली है. लुटेरी दुल्हन का साथी मास्टर माइंड भागवत भी पुलिस के हाथ लगा है. यह खुलासा गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने किया. उन्होने बताया कि दुल्हन और भागवत करीब-करीब दो साल से फरार थे. 26 अप्रैल 2019 इस लूटेरी दुल्हन ने ग्राम हरसवाड़ा निवासी सदाशिव पुत्र भलाजी (28) के साथ दुल्हन ने मूंदी ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी की थी. सदाशिव से 90 हजार रुपए लेकर आरोपी ने शादी की, लेकिन शादी के अगले ही दिन वह भाग गई. भागवत और राजेश भी फरार हो गए थे. राजेश को तो कुछ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन दुल्हन और भागवत का कहीं पता नहीं चल पाया था. करीब दो साल बाद दुल्हन और भागवत हाथ आए हैं।. दोनों काे दो दिन की रिमांड पर लिया गया है. आरोपितों को जलगांव से गिरफ्तार किया गया है.

मां की बीमारी के लिए मांगे 90 हजार रुपये

लड़की की मां अपंग है, पिता की मौत काफी पहले हो गई है, भाई अलग रहता है. वे दीपाली की शादी अच्छे घर में करना चाहते हैं, लेकिन शादी के लिए दीपाली तभी राजी होगी जब उसकी मां को रुपये देना पड़ेगे. इसके बाद युवक सदाशिव से 90 हजार रुपये ले लिए. इसके बाद खंडवा में कोर्ट के पास उसने शादी कर ली. इसके बाद दीपाली सदाशिव के साथ मन्नत पुरी करने के नागपुर से इंदौर गई और वह फरार हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपितों पर धारा 420,419,34 में मामला दर्ज किया है.

लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, शादी रचाकर ठगते थे लाखों रुपए

100 से अधिक लड़कियों के मिले फोटो

इस पुरे मामले का भागवत कुल्हे मास्टर माइंड है, उसने आरोपी युवती के साथ मिलकर अब तक दर्जनों युवकों के साथ ठगी की है।. प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में भी युवकों से शादी कर उनसे रुपये व गहने लेने के बाद युवती अपने साथी भागवत के साथ फरार हो जाती थी. पूछताछ में दीपाली और भागवत ने सात युवकों के साथ शादी कर ठगी करना कबूल किया है. हालांकि युवकों की संख्या इनसे कई अधिक है. भागवत के पास से पुलिस 50 से अधिक आधार कार्ड और 100 से अधिक लड़कियाें के पासपोर्ट फोटो और अन्य दस्तावेज मिले हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलावा ने बताया कि आधार कार्ड और फोटो के बारे में भागवत से पूछताछ की जा रही है। जिले के अलावा प्रदेश के अन्य थानों से भी आरोपितों के बारे में जानकारी निकाल रहे हैं.

शादी के लिए करते थे लड़कियों को तैयार

युवती और भागवत के अलावा भी और लोग हैं जो इन दोनों के साथ मिलकर शादी के नाम पर ठगी करते थे. युवती ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि भागवत की पत्नी और वह ऐसी महिलाएं और लड़कियां तलाशते थे जो आसानी से उनकी बातों में आ जाए. इसके बाद रुपये की लालच देेकर शादी करवा देते थे. उज्जैन, मंदसौर, राजस्थान, दिल्ली सहित कई जिलों में उन्होने शादियां कराई है लेकिन पकड़े नहीं गए. इससे हिम्मत बढ़ती गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details