खंडवा। कभी अपनी अदाओं से रिझाकर तो कभी मां की बीमारी का बहाना बनाकर लूटने वाली लुटेरी दुल्हन को पकड़ने में छैगांव माखन पुलिस को सफलता मिली है. लुटेरी दुल्हन का साथी मास्टर माइंड भागवत भी पुलिस के हाथ लगा है. यह खुलासा गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने किया. उन्होने बताया कि दुल्हन और भागवत करीब-करीब दो साल से फरार थे. 26 अप्रैल 2019 इस लूटेरी दुल्हन ने ग्राम हरसवाड़ा निवासी सदाशिव पुत्र भलाजी (28) के साथ दुल्हन ने मूंदी ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी की थी. सदाशिव से 90 हजार रुपए लेकर आरोपी ने शादी की, लेकिन शादी के अगले ही दिन वह भाग गई. भागवत और राजेश भी फरार हो गए थे. राजेश को तो कुछ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन दुल्हन और भागवत का कहीं पता नहीं चल पाया था. करीब दो साल बाद दुल्हन और भागवत हाथ आए हैं।. दोनों काे दो दिन की रिमांड पर लिया गया है. आरोपितों को जलगांव से गिरफ्तार किया गया है.
मां की बीमारी के लिए मांगे 90 हजार रुपये
लड़की की मां अपंग है, पिता की मौत काफी पहले हो गई है, भाई अलग रहता है. वे दीपाली की शादी अच्छे घर में करना चाहते हैं, लेकिन शादी के लिए दीपाली तभी राजी होगी जब उसकी मां को रुपये देना पड़ेगे. इसके बाद युवक सदाशिव से 90 हजार रुपये ले लिए. इसके बाद खंडवा में कोर्ट के पास उसने शादी कर ली. इसके बाद दीपाली सदाशिव के साथ मन्नत पुरी करने के नागपुर से इंदौर गई और वह फरार हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपितों पर धारा 420,419,34 में मामला दर्ज किया है.
लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, शादी रचाकर ठगते थे लाखों रुपए