खंडवा। दुनियाभर में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना के नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. वहीं जिले में भी लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिससे स्थिति काफी चिंताजनक होती जा रही है, प्रशासन भी लगातार लोगों पर नजर बनाए हुए है. वहीं आज भी कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. इन दोनों मामलों में से एक मामला ग्रामीण क्षेत्र के बेनपुरा डोंगरी से 60 वर्षीय महिला का सामने आया है, वहीं दूसरा मामला शहर के पंजाबी कॉलोनी से सामने आया है. इन दोनों मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.
खंडवा में मिले दो नए कोरोना संक्रमित मरीज, पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 282 - खंडवा जिला अस्पताल
खंडवा में सोमवार को दो कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से एक ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिला है. वहीं दूसरा मामला शहर के पंजाब कॉलोनी का है. इसी के साथ तीन मरीजों ने सोमवार को ही कोरोना से जंग जीती है. जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वहीं सोमवार को दो कोरोना मरीज मिलने के बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 282 हो गई है. 244 मरीज इस बिमारी से जंग जीत कर घर जा चुके हैं. जिनमें से 17 लोग इस खतरनाक संक्रमण से अपनी जान भी गवां चुके हैं. खंडवा में टोटल 19 एक्टिव केस हैं जिसमें से 13 का इलाज खंडवा में आइसोलेशन वार्ड में हो रहा है. वहीं 6 में से कुछ का इंदौर और भोपाल में इलाज जारी है.
वहीं सोमवार को 3 कोरोना मरीजों ने जंग भी जीती है. जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. यह तीनों मरीज शुक्ला नगर, भगतसिंह चौक, घासपुरा क्षेत्र के हैं. इन तीन मरीजों के ठीक होने के बाद कुल 244 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.