मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा: दो व्यापारियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 79 - new corona patients

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शहर में मंगलवार को दो व्यापारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 79 हो गई है.

Corona report of two traders came positive, total number of patients is 79 in khandwa
दो व्यापारियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 79

By

Published : May 13, 2020, 12:12 AM IST

खंडवा। दो लोगों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 79 हो गई है. लगातार मरीज सामने आने के बाद आसपास के गांवों में भय का माहौल दिखाई देने लगा है.

सिंधी कालोनी के दो व्यापारी पवन और आकाश की रिपोर्ट पॉजिटव आई है. पवन और आकाश की कपड़े की दुकान है, जो लॉकडाउन के दौरान भी खुल रही थी. दोनों व्यापारी पवन और आकाश सिंधी कालोनी कंटेंनमेंट एरिया के निवासी हैं. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दुकान को भी बंद करा दिया गया है.

मौके पर पहुंच कर एसडीएम परीक्षित झाड़े और एसडीओपी सुनील गंगवाल, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी शैलेन्द्र कटारिया ने दुकान के आसपास की सभी दुकानों को कल तक के लिए बंद करवा दिया. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच टीम गठित कर पूरे गांव का सर्वे कराया जा रहा है, जबकि संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले लोगों को होम क्वांरेंटाइन कर दिया गया है. दुकान पर काम करने वाले चारों नौकरों को भी घर में रहने के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details