खंडवा। गुरुवार को खंडवा मेडिकल कॉलेज से 81 सैंपल रिपोर्ट आई जिसमें से 79 रिपोर्ट नेगेटिव आईं जबकि 2 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये दोनों पॉजिटिव पूर्व के कंटेनमेंट एरिया संजय नगर और छोटा अवार से मिले हैं. 2 नए पॉजिटिव मामले के बाद अब खंडवा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 322 हो गई हैं. इसी के साथ जिले का रिकवरी रेट गिरने लगा है. जहां 10 दिन पहले रिकवरी रेट 90 फीसदी था जो अब 82 फीसदी पर आ गया है.
खंडवा में मिले कोरोना के दो नए मरीज, संख्या हुई 322 - खंडवा न्यूज
खंडवा में लगातार 6 वें दिन कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को शहर में दो नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 322 हो गई है.
![खंडवा में मिले कोरोना के दो नए मरीज, संख्या हुई 322 Two new corona cases found in Khandwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7869130-624-7869130-1593724960121.jpg)
खंडवा में मिले दो नए कोरोना के मामले
गुरुवार को दूसरी ओर एक अच्छी खबर भी आई जब कोविड केयर सेंटर में भर्ती 2 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए. इसके साथ कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 265 हो गई है. वहीं जिले में अब तक 6 हजार संदिग्ध लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 5547 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 322 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी हैं.