खंडवा। खंडवा में गुरूवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 276 हो गई है. इन मरीजो में से 25 एक्टिव मरीज हैं. जिला अस्पताल के आइसलोशन वार्ड में 19 मरीज भर्ती हैं, तो वहीं 6 मरीज इंदौर और भोपाल में भर्ती हैं.
खंडवा में मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव, 276 हुई मरीजों की संख्या - खंडवा में 276 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
खंडवा में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये दोनों मरीज जिले के नए क्षेत्रों से आए हैं. जिससे पता चल रहा है कि कोरोना अब नए क्षेत्रों में पैर पसार रहा है. वहीं इन दोनों क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी चल रही है.
जिले में कोरोना का प्रसार अब नए क्षेत्रों में हो रहा है, पहले मालीकुआं में कोरोना के मरीज मिले थे. वहीं गुरूवार को मिली रिपोर्ट में दोनों पॉजिटिव रामनगर और पदम नगर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. ये दोनों क्षेत्र नए हैं और अब इन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया जाएगा. जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को कोरोना संदिग्धों की कुल 215 रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिनमें से 213 की रिपोर्ट नेगेटिव वहीं 2 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं. गुरुवार के दिन खंडवा मेडिकल कॉलेज से 140 वहीं भोपाल मेडिकल कॉलेज से 75 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं.