मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा स्नान के दौरान दो बहनों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम - नर्मदा में डूबी दो बच्चियां

खंडवा में नर्मदा नदी में नहाने गईं दो लड़कियों की मौत डूबने हो गई है. गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव नदी से निकाला और मांधाता अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु दी है.

villagers in shav yatra of girls
बच्चियों की शव यात्रा में शामिल लोग

By

Published : Aug 26, 2020, 1:06 AM IST

खंडवा। जिले के ओंकारेश्वर के पास नर्मदा किनारे बसे कटार गांव में मंगलवार सुबह नर्मदा नहाने गई दो बहनों की मौत हो गयी. ये दोनों बहन नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई थीं और डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु दी है.

जानकारी के मुताबिक शीतल और रानु दोनों बहने मंगलवार सुबह नहाने के लिये स्थानीय घाट पर पहुंची, दोनों जब नहा रही थीं तब शीतल गहरे पानी में चले गई और डूबने लगी शीतल को डूबता देख उसकी बहन रानू उसे बचाने के लिये पानी में आगे बढ़ी और इसी बीच रानु ने भी अपना संतुलन खो दिया और दोनों बहनें नर्मदा की गोद में समा गईं. दोनों की मौत की खबर गांव में लगते ही मातम छा गया. गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव नदी से निकालकर मांधाता अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी लगते ही ओंकारेश्वर सहित आसपास के गांव में शोक की लहर देखने को मिली है. दोनों बहनों की एक साथ निकली शव यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने बताय, दोनों बच्चियों का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details