खंडवा।कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षक और उसके साथी युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. दोनों की अचानक मौत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं स्वजन और दोस्त सदमे में हैं. परिजनों का कहना है कि दोनों ने शनिवार को रात में साथ में बैठकर शराब पी थी. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
दोनों ने अस्पताल में तोड़ा दम
बता दें कि विरेंद्र रावत रामनगर स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. वहीं गोलू गांव में खेती और अन्य कार्य करता था. शनिवार को रात में दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी. इसके बाद घर आ गए. रविवार सुबह करीब 9:30 बजे विरेंद्र का पेट दर्द करने लगा. जिसके बाद उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे.
अचानक हुई मौत से सदमे में ग्रामीण
विरेंद्र के बड़े भाई सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सुबह अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर आए. यहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. इधर, दोपहर करीब 12:30 बजे गोलू पाल की भी तबीयत खराब हो गई. परिजन तत्काल गोलू को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां थोड़ी देर बाद ही गोलू ने दम तोड़ दिया. इस तरह अचानक दोनों की मौत हो जाने के बाद परिजन और दोस्त सभी सदमे में आ गए हैं.