खंडवा। विधानसभा उप चुनाव को देखते पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पुलिस टीमें बनाकर अवैध शराब की तस्करी को रोकने का अभियान शुरू कर दिया है. गुरुवार रात को खंडवा के हरसूद नाका क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर एक कार से लगभग डेढ़ लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
खंडवा पुलिस के हत्थे चढ़े दो शराब तस्कर, 11 पेटी अवैध मदिरा जब्त - खंडवा पुलिस के हत्थे चढ़े दो शराब तस्कर
खंडवा जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 11 पेटी अवैध शराब भी जब्त की है. जब्त की गई शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.
![खंडवा पुलिस के हत्थे चढ़े दो शराब तस्कर, 11 पेटी अवैध मदिरा जब्त Two arrested for transporting illegal liquor in Khandwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9115040-thumbnail-3x2-img.jpg)
अवैध शराब का परिवहन करते दो गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि, हरसूद नाका क्षेत्र में टवेरा वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा रहा था, पुलिस ने घेराबंदी कर टवेरा को पकड़ा है. वाहन से कुल 11 पेटी अलग-इलग ब्रांड की शराब जब्त की गई है.
Last Updated : Oct 9, 2020, 7:56 PM IST