मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग हत्याकांड पर पुलिस का खुलासा, दो आरोपी उज्जैन से गिरफ्तार - accused of khandawa arrested in murder case

खंडवा जिले में बुजुर्ग हत्याकांड के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है, जिसमें 2 आरोपियों को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल इस मामले को लेकर आगामी जांच की जा रही है.

two accused arrested in murder case
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2020, 10:14 PM IST

खंडवा। जिले में स्थित माल गोदाम पर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में पुलिस ने विशेष टीम गठित की थी, जिसको लेकर पुलिस ने खुलासा किया है, जहां 2 आरोपियों को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है.

20 जुलाई यानि सोमवार को माल गोदाम में दोपहर 12 बजे ट्रक ड्राइवर अब्दुल हफीज की चाकू और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. वहीं इस मामले में 2 आरोपियों को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है.

पकड़े गए आरोपी नाबालिग हैं ये जैन कुआं के पास स्थित संजय नगर के निवासी हैं. इस पूरे मामले को लेकर एसपी विवेक सिंह ने बताया कि माल गोदाम पर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं.

शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने बुजुर्ग को चाकू और गोली से मारकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया था. वहीं दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है.

घटना में दोनों आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं पुलिस द्वारा मामले को सामान्य विवाद की घटना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details