खंडवा। जिले के भीषण गर्मी की वजह से पेयजल व्यवस्था गड़बड़ा गई है. ऐसा ही हाल खंडवा के लगभग 150 साल पुराने जिला कारागार का भी है, जहां जल आपूर्ति के लिए तीन ट्यूबवेल हैं और तीनों गर्मी के चलते सूख गए हैं. जिससे जेल में पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है. जेल प्रशासन अब प्रतिदिन टैंकर के माध्यम से पानी की कमी पूरा करने में लगा हुआ है.
पहले तो जेल में नगर निगम के फायर ब्रिगेड से पानी पहुंचाया गया. अब जेल प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए टैंकरों का सहारा लिया है, यहां प्रतिदिन एक टैंकर पानी पहुंचाया जा रहा है. जिससे कैदियों को पानी की समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिला है.