मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

24 दिनों से बंद मोरटक्का पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, बाढ़ से हुआ था क्षतिग्रस्त - मोरटक्का ब्रिज पर आवागमन शुरू

खंडवा में नर्मदा में आई बाढ़ के चलते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मोरटक्का पुल पर जल्द ही वाहनों का आवागमन शुरू होगा. पुल की मरम्मत के बाद अब यह ब्रिज फिर से आवागमन के लिए तैयार हो गया है.

bridge ready for traffic
आवागमन के लिए तैयार ब्रिज

By

Published : Sep 22, 2020, 1:14 PM IST

खंडवा। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर मोरटक्का ब्रिज की हालत मरम्मत के बाद अब धीरे-धीरे ठीक होने लगी है. यह ब्रिज बीते 29 अगस्त को नर्मदा में आई बाढ़ के चलते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. मरम्मत के बाद अब यह ब्रिज फिर से आवागमन के लिए तैयार हो गया है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही यहां से आवागमन शुरू किया जाएगा. इसकी मरम्मत का काम एनएचएआई और एमपीआरडीसी ने मिलकर किया है.

खंडवा जिले में इस बार नर्मदा नदी में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी, इसी के चलते सालों पुराने इस ब्रिज की हालत भी खराब हो गई थी. नर्मदा के विकराल रूप ने ब्रिज की सड़क को उखाड़कर रख दिया था. वहीं दोनों साइड की रैलिंग भी पानी में बह गई थी. 29 अगस्त को नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी. इसी के चलते पानी इस ब्रिज के पांच फिट ऊपर से बहने लगा. तीन दिन तक यही स्थिति बनी रही. वहीं चौथे दिन पानी का बहाव कुछ कम हुआ, लेकिन0 मोरटक्का ब्रिज की हालत बेहद जर्जर हो गई थी.

ब्रिज की जर्जर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इस पर से आवागमन पूरी तरह बंद करा दिया था और मरम्मत कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए थे. उम्मीद की जा रही है कि 1-2 दिनों में आवागमन शुरू कराया जाएगा, इस ब्रिज से पिछले 24 दिनों से आवागमन बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details