खंडवा। प्रदेश के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट हनुवंतिया अब फिर से गुलजार होने लगा है. कोरोना संक्रमण काल के चलते कई महीने से बंद रहने के बाद एक बार फिर से हनुवंतिया सैलानियों के लिए खुल गया है और यहां पर्यटक आने लगे है. वहीं हर साल दिसंबर-जनवरी में होने वाला जल महोत्सव पर इस बार पर्यटन विभाग संभावनाएं तलाश रहा है.
कोरोना गाइडलाइन के साथ खुला टापू
जिले में इंदिरा सागर बैक वाटर के चारों ओर से घिरे हनुवंतिया टापू पर्यटन स्थल में शामिल है. इसे शिवराज सरकार से प्रारंभ किया था. वहीं पर्यटकों को लुभाने वाले इस टापू पर अब तक 4 बार जल महोत्सव का आयोजन हो चुका है. वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते हनुवंतिया को बंद किया गया था. लेकिन अब नियमों के अंतर्गत हनुवंतिया फिर से पर्यटकों की मेजबानी करने लगा है. यहां साल के 365 दिन देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं और वाटर एक्टिविटी का आनंद लेते हैं.
कोरोना काल से उभरने के बाद से ही यहां प्रदेश सहित राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य जगहों से पर्यटक पहुंच रहे हैं. यहां पर्यटक वाटर एक्टिविटी में राइड्स, क्रूज़, वाटर स्कूटर, स्पीड बोर्ड, जलपरी सहित अन्य वाटर एक्टिविटी का आनंद लेते हैं यहां कश्मीर की तर्ज पर बने वुडन कॉटेज अभी से फूल हो गए हैं.
हनुवंतिया के प्रबंधक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार जल महोत्सव को लेकर पर्यटन विभाग संभावनाएं तलाश रहा है. कोविड 19 महामारी के चलते फ़िलहाल जल महोत्सव को लेकर समय निश्चित नहीं हुआ है.