खंडवा।जल पर्यटन स्थल हनुवंतिया में देशभर से पर्यटक पहुंच रहे हैं. शीत लहर के बावजूद यहां पर्यटकों की संख्या में कमी नहीं आई है. पर्यटक बोटिंग और हेलीकॉप्टर राइडिंग का लुफ्त उठा रहे हैं. हालांकि तेज हवा और बैकवाटर में ऊंची लहरों के बीच जोखिम उठाकर बनाना राइड और बाइक की सवारी कर रहे हैं. हनुवंतिया पर क्रिसमस और 31 दिसंबर की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस पखवाड़े में हनुवंतिया में भीड़ रहेगी. पर्यटन विभाग के दस कॉटेज और इवेंट कंपनी की टेंट सिटी के सभी टेंट बुक हो चुके हैं. कंपनी द्वारा नए साल की आगवानी को यादगार बनाने के लिए विशेष आयोजन किया जाएगा. (New Year Celebration in Hanuwantia)
टेंट सिटी के प्रबंधक एस अनिरुद्ध ने बताया कि, क्रिसमस से दो जनवरी तक नए साल का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक गोवा के बाद हनुवंतिया को पसंद कर रहे हैं. हनुवंतिया की टेंट सिटी में कुल 90 टेंट की बुकिंग हो रही है. इनमें 12 अल्ट्रा लग्जरी, 40 लग्जरी और 14 फैमिली टेंट हैं.
दो साल की तुलना में भीड़ कम