खंडवा। नए साल के आगाज को यादगार बनाने के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देशभर से सैलानी शामिल हो रहे हैं. पर्यटकों के लिए हनुवंतिया गोवा से कम नहीं है. इस मौके पर हनुवंतिया में विशेष तैयारियां भी की गई है. वहीं 3 जनवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ भी यहां आने वाले हैं, जिसे लेकर विशेष तैयारियां भी की गई है.
प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट हनुवंतिया में आयोजित जल महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग ने इवेंट कंपनी को ठेका दिया है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू हुआ 'जल महोत्सव' फरवरी तक चलेगा. फिलहाल नए साल के मौके पर यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है, दूर-दूर से आ रहे पर्यटकों के लिए हनुवंतिया मनोरंजन का एक बेहतरीन साधन बन गया है. यहां पहुचने वाले पर्यटक इसकी इसकी तुलना गोवा से कर रहे हैं.