खंडवा।जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 792 तक पहुंच गई है. मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में 13 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं बुधवार सुबह कोरोना से पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई. जिससे कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 21 हो गया हैं.
13 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 792 हुई खंडवा में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या - Khandwa Corona News
खंडवा जिले में बढ़ते संक्रमण के मामलों ने प्रशासन और लोगों को चिंता में डाल रखा है जिले रोज नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, मंगलवार रात आई रिपोर्ट में 13 लोगों संक्रमित पाए गए हैं, वहीं बुधवार सुबह एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है.
जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि विद्या नगर खंडवा सिहाड़ा, भोजाखेड़ी दरगाह के पास, बमनगांव अखाई, गणेश तलाई में सरस्वती स्कूल के पास, डॉ चौहान की गली रामनगर, चिड़िया मैदान स्थित रेलवे कॉलोनी, मूंदी वार्ड नंबर 9, पंधाना, दोन्दवाडा कंजर मोहल्ला में संगम टायर के पीछे वाली गली, सिंगाजी चौक सिंगोट और वीरेंद्र विहार कॉलोनी से एक-एक मरीज सहित कुल 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिले में फिलहाल 16 हजार 145 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 14 हजार 926 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 792 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है वहीं अभी तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 693 हो गई है, जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 70 हैं.