मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए खंडवा में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन - खंडवा में हर रविवार पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने खंडवा जिले में हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है.

Lockdown every Sunday in Khandwa
खंडवा में हर रविवार लॉकडाउन

By

Published : Jul 12, 2020, 1:07 PM IST

खंडवा। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने हर रविवार को पूरे प्रदेश में टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है. खंडवा जिले में भी लॉकडाउन के चलते सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया. हालांकि, लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं चालू रहीं. दूध, सब्जी और दवाओं पर कोई पांबदी नहीं है. प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन का फॉर्मूला इसलिए लागू किया है ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

खंडवा में हर रविवार लॉकडाउन

प्रदेश में अनलॉक के बाद तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. खंडवा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते प्रशासन ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे ने हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है, जबकि बाहर जाने वाले लोगों को पहले कलेक्ट्रेट से परमिशन लेनी होगी. इसके लिए पास जारी किए जाएंगे, जबकि वापस आने वालों को सात दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन होना होगा.

ये भी पढ़ें :एमपी में 17201 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 644

खंडवा जिले में अनलॉक के बाद कोरोना मरीज तेजी से बढ़े हैं. 1 जुलाई से 12 जुलाई तक करीब 80-90 मरीज मिले हैं. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details