मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों के लिए खुलने जा रहे Tiger Sanctuary और National Park, दो महीने से था बंद - एमपी न्यूज

वन मंत्री विजय शाह ने शनिवार को कहा कि पिछले दो महीने से Tiger Sanctuary और National Park पर्यटकों के लिए एक जून से खोले जा रहे हैं.

Forest Minister Vijay Shah
वन मंत्री विजय शाह

By

Published : May 30, 2021, 6:33 PM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में बाघ अभयारण्य (Tiger Sanctuary) और नेशनल पार्क (National Park) पर्यटकों के लिए एक जून से खोले जा रहे हैं. कोरोना के दूसरे लहर के कारण प्रदेश में पिछले दो महीने से एहतियान बंद कर दिया गया था.

विजय शाह ने शनिवार को जारी एक वीडियो कहा, ‘कोरोना के प्रकोप के कारण बाघ अभयारण्य और नेशनल पार्क बंद हैं. हम ये सभी पार्क और रिजर्व एक जून से 30 जून तक पर्यटकों के लिए खोल रहे हैं. इससे यहां पर्यटन की गतिविधियों में लगे लोगों को रोजगार मिलेगा'. देश में सबसे अधिक बाघों की आबादी के तौर पर मध्यप्रदेश को 'Tiger state' के तौर पर जाना जाता है.

वन मंत्री विजय शाह

जंगल के 'राजा' को कोरोना का डर! बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन अलर्ट

2018 की गणना के अनुसार मध्य प्रदेश में 526 शेर हैं. इसके साथ ही दिसंबर में केन्द्र द्वारा जारी एक आंकलन अनुसार देश में सबसे अधिक तेंदुओं की आबादी भी मध्यप्रदेश में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details