खंडवा। जिले में आज फिर 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. शुक्रवार तक खंडवा जिले में कुल 2 सौ 79 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. 31 संक्रमितों का इलाज खंडवा के जिला चिकित्सालय में चल रहा है. वहीं 6 अन्य संक्रमित जिले से बाहर इंदौर-भोपाल में इलाज करवा रहे हैं.
खंडवा में सामने आई रिपोर्ट में 38 लोगों की रिपोर्ट मिली है जिनमें से 35 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई. वहीं 3 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं. ये तीनों पॉजिटिव मरीज खंडवा के ही विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं. 3 मरीजों के साथ अब खंडवा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 सौ 79 हो गई हैं. जिले में अब तक कुल 4 हजार 11 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 3 हजार 3 सौ 61 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
खंडवाः कोरोना के 3 नए पॉजिटिव मरीज आए सामने, संक्रमितों की संख्या पहुंची 279 - खंडवा में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
खंडवा में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं आज 38 लोगों की आई रिपोर्ट में 3 लोग और पॉजिटिव निकले हैं. 35 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें पॉजिटिव आए तीनों मरीज खंडवा शहर के ही रहने वाले हैं.
अनलॉक 0.1 के बाद लोगों को कई तरह की रियायतें मिली हैं. जिसके चलते निश्चित समय के लिए बाजार खोले जा रहे हैं. वहीं इन्हीं बाजारों के खुलने पर लोगों की भीड़ भी बाजारों में देखी जा रही है. वहीं कई जगहों पर तो ये भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है, लेकिन कई जगह लोग ना तो मास्क लगा रहे हैं ना ही सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कर रहे हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है.
इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी दुकानदार और ग्राहकों दोनों की होती है. नियमों का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है. जहां आज तीन लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं.